फिल्मी तर्ज पर रास्ते से धारदार हथियार के दम पर, नवविवाहिता का किया अपहरण
- News Writer

- 15 दिस॰ 2021
- 1 मिनट पठन

सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहिरगांव मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी के बाद विदा हुई दुल्हन को गाँव का एक अन्य युवक रास्ते से ही धार दार हथियार के दम पर ले उड़ा। दरअसल मामला कुछ इस तरह है की अहिरगांव निवसी कुशवाहा समाज की युवती का विवाह उत्तर प्रदेश बाँदा के पिथौराबाद मे सजातीय युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज के तहत 13 दिसम्बर को हुआ था। मंडप में सात फेरे लेने के बाद दुल्हन जब सुबह विदा हुई और दूल्हा दुल्हन को कार से लेकर विदा हो पाता इसके पहले विवाह स्थल से 5 सौ मीटर की दूरी पर धारदार हथियार की दम पर युवक अशोक यादव ने दुल्हन का अपहरण कर लिया। सारी घटना दूल्हे और उनके परिजन के सामने घटी, लेकिन दबंग कथित प्रेमी के आगे कोई कुछ न कर सका। वहीं घटना की सूचना लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस सक्रिय हो गयी है। और शहर मेे नाके बंदी कर साइबर सेल की मदद से दुल्हन और कथित प्रेमी अरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है।
.png)







टिप्पणियां