crossorigin="anonymous">
top of page

बाजारों में मिट्टी से बने बर्तन कर रहे लोगों को आकर्षित, खास तौर से मिट्टी की बोतलें,

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 25 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

जबलपुर। गर्मी का मौसम शुरु होते ही लोगों को ठंडा पानी के पीने के लिए मटकों की जरुरत पड़ने लगी है। इस तपती गर्मी लोग फ्रीज का अपेक्षा मीट्टे के मटको,सुराईयों का शीतल जल अधिकांश लोग पंसद कर रहे। वही ऐसे में बाजारों में उनकी पंसद को ध्यान में रखते हुए राजस्थान और गुजरात से मिट्टी की कई आकार के मन मोहक बर्तन व बोतलें बाजार में बीक रही है। जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं। खासबात ये है कि इसे साथ में लेकर चला भी जा सकता है। वही प्लास्टिक की अपेक्षा लोग सफर में भी इसका उपयोग कर रहे है। क्योंकि इन बोतलो को केरी करना असान हो गया है।


ree

मिट्टी की बोतल बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि इस तरह की बोतल को कुम्हार नहीं बना पाते है। इसे खास तौर पर गुजरात और राजस्थान से मंगाया जाता है। यह बोतल देखने में चिकनी होती है और पानी को ठंड़ा रखती है। मिट्टी से बनी इस बोतल में एक से दो लीटर पानी रखने की क्षमता होती है। इसके साथ ही भीषण गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे पानी की तलाश रहती है। लोगो के जगह जगह पर प्याऊ या नल के साथ पानी के उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ बाजार में अब सकोरा भी बहुत ज्यादा बिक रहा है। लोगों द्वारा पशु-पक्षी के लिए सकोरा लिय़ा जा रहा है। ताकि गर्मी में पशु-पक्षी को पानी मिल सके। मिट्टी से बने इस सकोरा में पानी भर कर लटका दिया जाता है। जिससे की पक्षी को पानी पीने में आसानी हो सके।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page