बात करते समय हाथ से मोबाईल छीनने वाले एक्सिस सवार लुटेरे गिरफ्तार, छीने हुये 6 मोबाईल जप्त
- News Writer

- 3 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

ओमती थाना अंतर्गत बराट रोड में वाहन चैकिंग के दौरान चैकिंग में लगे क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस के द्वारा एक 18 वर्षिय युवक एवं 17 वर्षिय किशोर को जो एक्सिस में सवार थे, वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर 18 वर्षिय युवक ने अपना नाम छोटू उर्फ लोटा उर्फ सलामुद्दीन अंसारी निवासी ठाकुर आटा चक्की के पास थाना हनुमानताल का रहने वाला एवं 17 वर्षिय किशोर ने गाजी नगर का रहने वाला बताया। पूर्व में मोबाईल छीनने की हुई घटनाओं में मिले सीसीटीव्ही फुटेज से दोनो का हुलिया काफी मिल रहा था, दोनों संदिग्धों को थाना ओमती लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो मोबाईल पर बात कर रहे व्यक्तियों के हाथ से थाना ओमती अंतर्गत 2, थाना मदनमहल अंतर्गत 2, थाना बेलबाग अंतर्गत 1 एवं थाना घमापुर अंतर्गत 1 मोबाईल छीनना स्वीकार किये। आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस एमपी 20 एसजैड 4419 जप्त करते हुये दोनों को थाना ओमती, बेलबाग, मदनमहल, घमापुर में पंजीबद्ध प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
.png)







टिप्पणियां