crossorigin="anonymous">
top of page

बुरहानपुर में भाजपा को बड़ा झटका

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 21 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

बुरहानपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय कांग्रेस बीजेपी में एक बार फिर आया राम गया राम शुरू हो गया है बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही निर्मला जावरकर ने बीजेपी छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है कांग्रेस का दावा है यह बीजेपी को बडा झटका।

बुरहानपुर जिले में पंचायत चुनाव के आते ही कांग्रेस भाजपा एक दूसरे को झटके दे रहे है, इसी के तहत बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही निर्मला जावरकर ने बीजेपी छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है कांग्रेस का दावा है यह बीजेपी को बडा झटका, जनपद अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें पार्टी ने आगे कोई चुनाव लडने से मना कर दिया था लेकिन वह और जनता की सेवा करना चाहती थी इस लिए कांग्रेस का दामन थामा उन्हें बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कराने में कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन की खासी भूमिका रही है गौरतलब है नेपानगर की विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल होने पर नेपानगर उपचुनाव में कांग्रेस ने निर्मला जावरकर को कांग्रेस टिकट की पेशकश की थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें मना लिया था अभी भी बीजेपी का कहना है हम निर्मला जावरकर को मना लेंगे।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page