crossorigin="anonymous">
top of page

भोपाल में करीब 350 करोड़ कीमत की 5 एकड़ शासकीय भूमि अवैध कब्जे से प्रशासन ने कराई मुक्त

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 18 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

भोपाल। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार भोपाल में भी जारी है। जहां जिला प्रशासन ने जानकारी के अनुसार यह भूमि पूर्व कांग्रेस पार्षद आशा जैन की थी जिसे चूना भट्टी में शासकीय भूमि खसरा नंबर 66/2, 66/3, 66/4 पर अवैध कब्जा कर रखा था। उस पर धीरे - धीरे टीन की चादर डाल डाल कर, गैरेज और दुकानों का निर्माण किया गया था। जिनसे किराए के तौर पर प्रतिमाह 4 से 5 लाख रुपए की वसूली की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन, नगर निगम ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। और

सोमवार को प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, चूनाभट्टी, राजस्व निरीक्षक अतिक्रमण प्रभारी सहित नगर निगम ने जेसीबी अमला व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां पर बनी दुकान संचालकों को अपना सामान हटाने के लिए कहा गया है। जिसके तहत मंगलवार को भी अतिक्रमण अमला कार्रवाई करेगा। अवैध कब्जा की गई 5 एकड़ जमीन की कीमत 350 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page