म.प्र कि पॉलिटिक्स में नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना, बोले कांग्रेस देश के लिए दीमक की तरह है
- News Writer

- 11 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

मध्य प्रदेश की पॉलिटिक्स में दीमक की एंट्री हुई है दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए दीमक की तरह है और दिग्विजय कांग्रेस के लिए दीमक की तरह है कांग्रेस डगमगा रही है लड़खड़ा रही है वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया । कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि दीमक नफरत का बन रहा वातावरण है ।
.png)







टिप्पणियां