म. प्र के जबलपुर में कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में जबलपुर दूसरे स्थान पर
- News Writer

- 18 नव॰ 2021
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। 17 नवंबर 2021 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । जिसमें 17.11.2021 को शाम तक लगभग 16.68 लाख नागरिकों को कोविड -19 टीके लगाये गए। जिमसें प्रथम डोज 1.18 लाख तथा 15.50 लाख द्वितीय डोज सम्मिलित हैं । अब तक प्रदेश में लक्षित 5.49 करोड़ नागरिकों के विरुद्ध प्रथम डोज 5.04 करोड़ ( 92 % ) तथा 2.75 करोड़ ( 50 % ) द्वितीय डोज का टीकाकरण हो चुका है । प्रदेश के 21 जिलों ने कुल लक्षित हितग्राहियों के विरूद्ध 50 प्रतिशत द्वितीय डोज की उपलब्धी प्राप्त की है , जिसमें सर्वाधिक इंदौर 75.7 प्रतिशत , भोपाल 67.7 प्रतिशत जबलपुर 67.2 प्रतिशत शामिल हैं । पात्र नागरिकों के मान से प्रदेश की उपलब्धी 74 प्रतिशत जिसमें मुरैना 88.9 प्रतिशत , जबलपुर 88.3 प्रतिशत एवं दतिया 88.2 प्रतिशत शामिल हैं । पात्र नागरिकों के मान से समस्त जिलों ने 50 प्रतिशत से अधिक द्वितीय डोज की उपलब्धी प्राप्त कर ली है । माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान द्वितीय डोज की 50 प्रतिशत उपलब्धी हेतु स्पष्ट निर्देश दिये थे जिसमें स्वास्थ्य विभाग खरा उतरा । माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा राज्य टीकाकरण अधिकारी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ भोपाल शहर के लालघाटी एवं नेहरू नगर के श्रमिकों के एकत्र होने वाले स्थलों पर स्वयं जाकर उनसे पूछताछ की एवं समझाइश दी कि बीमारी से डरें टीकों से नहीं तथा प्रोत्साहित कर उनका कोविड -19 टीकाकरण कराया ।
.png)







टिप्पणियां