crossorigin="anonymous">
top of page

मेडिकल विवि में छात्रों के लिए बना हेल्प डेस्क,फोन नंबर पर छात्रों की समस्याओं का होगा समाधान

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 11 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। इस हेल्प डेस्क पर छात्र अपनी हर तरह की समस्या का समाधान कर सकेंगे। परीक्षा संबंधी जानकारी भी यहां प्राप्त होगी। इसके अलावा छोटी-छोटी समस्याओं के लिए विवि आने से भी छात्र बच जाएंगे।

प्रदेश की एक मात्र मेडिकल विवि होने के चलते पूरे प्रदेश के छात्रों को किसी भी काम के लिए जबलपुर की दौड़ लगानी पड़ती थी। छात्रों की बड़ी समस्या ये रहती थी कि उनके स्थानीय कॉलेज से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी। कई बार ऐसा भी होता था कि जिस समस्या के लिए छात्र विवि आता था, उस विभाग के हेड या अधिकारी-कर्मचारी ही उस दिन नहीं मिलते थे।

हेल्प डेस्क के तीन नंबर जारी

विवि की ओर से तीन हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस हेल्प डेस्क पर छात्रों को अंकसूची, परीक्षा समय-सारिणी, परीक्षा परिणाम, प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन, स्कॉलरशिप सहित अन्य जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए विवि द्वारा जारी किए गए तीन नंबर 0761-2670339, 2670342, और 2670343 पर संपर्क करना होगा। इस पर छात्रों की हर समस्या का तुरंत निराकरण होगा। बहुत जरूरी होने पर ही छात्रों को बुलाया जाएगा।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page