युवा संगम कार्यक्रम में हुआ 247 अभ्यर्थियों का हुआ प्रारंभिक चयन
- devanshbharatnews

- 19 जून
- 1 मिनट पठन

जबलपुर।युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप, रोजगार एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आज गुरुवार को शासकीय मॉडल आईटीआई में आयोजित युवा संगम कार्यकम में 247 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

उप संचालक रोजगार श्री एम एस मरकाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया तथा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से लगभग 354 आवेदकों ने पंजीयन कराया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया एवं अभ्यर्थियों को कैरियर काउंसिलिंग भी प्रदान की गई।
युवा संगम कार्यक्रम में उपसंचालक रोजगार एम.एस.मरकाम, प्राचार्य सुनील कुमार ललावत, जिला रोजगार अधिकारी सतीश कावड़े, सुषमा विश्वकर्मा, अनूप सिंह उइके, प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार डेहरिया, जितेन्द्र गुप्ता प्रक्षिक्षण अधिकारी, दीपेश उपाध्याय, विवेक विश्वकर्मा, अभिजीत दुबे एवं लक्ष्मी ठाकुर का योगदान अहम रहा।
.png)







टिप्पणियां