रीवा से दहशतगर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया हो रहा वायरल
- News Writer

- 27 दिस॰ 2021
- 1 मिनट पठन

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पिस्टल से हवाई फायरिंग करते दिखाई दे रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम ने युवक के खिलाफ संबंधित थाने को सूचना देते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। गुढ़ चौराहा निवासी उक्त युवक ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर खुशी का इजहार करने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का वीडियो बनाया था जिसे बाद में दहशत फैलाने के लिहाज से वायरल कर दिया गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है की एक युवक का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में युवक पिस्टल से ऊपर की ओर हवाई फायरिंग कर रहा है वीडियो में जन्मदिन के बारे में कुछ लिखा भी हुआ है जानकारी मिली है की वायरल वीडियो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुढ़ चौराहे के पास रहने वाले किसी युवक का है संबंधित थाना प्रभारी को सूचना दी गई है युवक की पतासाजी की जा रही है पकड़े जाने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
.png)







टिप्पणियां