व्यंग्यकार परसाई जयंती पर विवेचना की संगोष्ठी
- devanshbharatnews

- 19 अग॰
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। 22 अगस्त को शीर्षस्थ व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की 102 वीं जयंती है। इस अवसर पर विवेचना द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी परसाई जन्मदिवस पर एक संगोष्ठी व विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन डा हीरालाल कला वीथिका, रानी दुर्गावती संग्रहालय, में 22 अगस्त को संध्या 6.30 बजे आयोजित है।
इसमें प्रसिद्ध कवि, कहानीकार व आलोचक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर डा बसंत त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता प्रो भारती शुक्ला करेंगी।
इस अवसर पर हिमांशु राय की पुस्तक ’डोरीलाल की चिन्ता’ का विमोचन होगा। समागम रंगमंडल द्वारा नाट्य प्रस्तुति, परसाई जी की रचनाओं का पठन, विवेचना के कलाकारों द्वारा जनगीत और राजेश दुबे की परसाई जी की व्यंग्योक्तियों पर आधारित कार्टून की नई श्रंखला प्रदर्शित होगी।
संगोष्ठी से पूर्व जलपान व मित्र मिलन का कार्यक्रम होगा। विवेचना परिवार ने सभी साहित्य प्रेमी नागरिकों को इस आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
.png)







टिप्पणियां