crossorigin="anonymous">
top of page

शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक दो दिन का अवकाश घोषित : आदेश जारी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिये भी रहेगा दो दिन का अवकाश.

देवांश भारत जबलपुर। शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट का बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पढ़ने की आशंका को देखते हुये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नर्सरी से आठवीं कक्षा तक जबलपुर जिले में संचालित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिये दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।


इस बारे में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक जिले में स्थित सभी स्कूलों में अब पांच और छह जनवरी को नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा जैसी अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां पूर्ववत संचालित रहेंगी।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page