पेंड्रा । स्थानीय फर्म वैश्य हार्डवेयर द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की जा रही है। इंडिगो पेंट्स सेवा के सहयोग से दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, पेंड्रा में रंगाई-पुताई का कार्य किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य सरकारी विद्यालय को नया रूप देना एवं बच्चों के लिए स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक वातावरण तैयार करना है। कार्यक्रम के दौरान रंगाई-पुताई के साथ-साथ उपस्थित लोगों के लिए भोजन एवं मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी।