इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव में आयोजित हुआ वेंडर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम, B2B बैठकों में डीपीएसयू, निजी उपक्रम, एमएसएमई एवं स्टार्ट अप ने साझा की अपनी उत्पादन नीति
- devanshbharatnews

- 8 नव॰
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। कार्यक्रम का शुभारंभ बी राजेश कन्ना, महाप्रबंधक एवीएनएल व्हीएफजे ने किया। वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में एवीएनएल, बीईएल, एचएएल, बीडीएल, टीएएसएल, AWEIL, अशोक लेलैंड, एमआईएल, मिधानी, जीआरएसई तथा आईओएल के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने उत्पादन सप्लाई चैन प्रोक्योरमेंट पॉलिसी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित एमएसएमई, स्टार्टअप एवं लोकल वेंडर्स ने आपस में चर्चा कर सहज एवं सरल आपसी व्यापार की संभावनाओं तलाशी।

आज के कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सभी डीपीएसयू, ओईएम, एमएसएमई तथा स्टार्टअप के बीच b2b बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें कई द्विपक्षीय सौदे तय हुए एवं भविष्य के उत्पादन कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

B2b बैठकों के दौरान निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक से प्रवीण कुमार जी स्वयं मौजूद रहे तथा उन्होंने भी उपस्थित विभिन्न डीपीएसयू, OEM तथा एमएसएमई के प्रतिनिधियों से भविष्य में अच्छा उत्पादन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान लगभग सभी पीएसयू एवं OEM ने कहा कि नए रक्षा उत्पादों के निर्माण एवं उनके विकास में एमएसएमई तथा लोकल वेंडर से सहयोग की अपेक्षा है और वे साथ मिलकर अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर व्हीएफजे की ओर से सभी महाप्रबंधक, अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी, CII की की ओर से श्री प्रवीण धीमन एवं अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इसके अलावा डिफेंस कॉन्क्लेव लगी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी में लगातार लोगों ने नए अच्छा उपकरणों का अवलोकन किया।
शैलेंद्र सिंह
सहायक जनसंपर्क अधिकारी
व्हीएफजे
.png)







टिप्पणियां