crossorigin="anonymous">
top of page

"एडवेंचर टूरिज्म का कायाकल्प असेसमेंट और रैंकिंग के माध्यम से संभव है - डॉ. इलैयाराजा टी।"

एडवेंचर टूरिज्म का कायाकल्प असेसमेंट और रैंकिंग के माध्यम से संभव है - डॉ. इलैयाराजा टी।


एडवेंचर टूर ऑपरेटरों को दी सुरक्षा मानकों की जानकारी

- एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स हेतु आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

एडवेंचर टूर ऑपरेटरों को दी सुरक्षा मानकों की जानकारी
एडवेंचर टूर ऑपरेटरों को दी सुरक्षा मानकों की जानकारी

भोपाल। मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल के साथ मिलकर प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स के लिये ‘’साहसिक गतिविधियों के दौरान जोखिम न्यूनीकरण और बचाव कार्य’’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. इलैयाराजा टी, प्रबंध संचालक, मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा दीप प्रज्‍वलन कर किया गया। कार्यशाला का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश में कार्यरत एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स में सुरक्षा प्रोटोकॉल और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाना है तथा आपदा एवं जोखिम प्रबंधन में आवश्यक कौशल से प्रशिक्षित करना है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा की रोमांचक गतिविधियों में लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिये, कौशल विकास करना होगा। स्थानीय लोगों को भी प्रशिक्षित करना होगा, जिससे असाधारण परिस्थितियों में उनकी सहायता ली जा सके। कार्यशाला में डॉ.इलैया राजा ने ऑब्‍जेक्‍टिव रैकिंग सिस्‍टम, सेल्‍फ असेसमेंट, डिजाइन एण्‍ड इंप्लिमेंटेशन ऑफ सेफ्टी कोर्सेस जैसे अन्‍य बिंदुओं पर चर्चा की।वर्कशॉप में आज प्रथम दिवस के सत्र में डॉ. कामाक्षी महेश्‍वरी नोडल आफिसर, एडवेंचर टूरिज्‍म, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडवेंचर ऑपरेटर्स को प्रस्‍तावित एडवेंचर टूरिज्‍म सेफ्टी लॉ के प्रावधानों तथा नए एस.ओ.पी. की जानकारी प्रदान की गई। डॉ. एस.के. श्रीवास्‍तव, संयुक्‍त संचालक, मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने इस कार्यशाला के उद्देश्‍य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेशभर से 55 एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स हिस्‍सा ले रहे हैं। डॉ जॉर्ज वी. जोसफ, संयुक्‍त संचालक, आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा एडवेंचर गतिविधियों में जोखिम तथा आपदा जोखिम प्रबंधन की जानकारी दी गई।कार्यशाला में गुरुवार को एडवेंचर ऑपरेटर्स को प्राथमिक उपचार, अग्नि आपदा प्रबंधन, जोखिम न्यूनीकरण मॉडल कार्यक्रम पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।


जबलपुर से एडवेंचर टूर ऑपरेटर ट्रेक्सपर्ट के डायरेक्टर प्रशांत कुमार मसीह भी इस ट्रेनिंग में शामिल हुए |

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page