ऐतिहासिक वोरेश्वर धाम बना राजनीति का अखाड़ा मंदिर के पुजारी को फसाने एक बार फिर रचा सडयंत्र,
- News Writer

- 19 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

दरअसल मामला भिंड जिले के फूप थाने का है जहां बौरेश्वर धाम मंदिर पर कुछ दिनों से अनूप पूजारी को एसडीएम के द्वारा चार्ज दिया गया है इसी को लेकर संत समाज ने भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदन दिया और कहा कि सतीश गोस्वामी पर जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच की बारीकी से की जाए यदि हमारी बातों पर अमल नहीं किया गया तो हम मुख्यमंत्री तक भी जाएंगे अनूप पुजारी के पूर्व में कई वीडियो वायरल हुए थे उनको मध्य नजर रखते हुए अनूप पुजारी को बौरेश्वर धाम से हटाया जाए कहीं ना कहीं मंदिर की छवि धुंधली हो रही है, संत समाज ने मीडिया के सामने यह भी कहा यदि शासन प्रशासन हमारी इन बातों पर अमल नहीं करेगा तो हम जिले के सारे संतो को इकट्ठा करके एक बड़ा आंदोलन करेंगे और संतों ने कहा आज वर्तमान में जो पुजारी हैं उनके गंदे वीडियो सोशल मीडिया पर कई दफे वायरल हुए फिर भी, एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने कैसे उन्हें चार्ज दे दिया कहीं ना कहीं एसडीएम उदय सिंह सिकरवार की इसमें लापरवाही है जो कि एक शराबी कव्वाली और एक ज्वारी के हाथ में बौरेश्वर धाम मंदिर की कमान सौंप दी है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे मंदिर में जो अभिषेक होते थे वह अभिषेक नहीं हो पा रहे हैं नाही मंदिर में अच्छी तरीके से पूजा पाठ कर पा रहा हूं क्योंकि जो अनूप पुजारी है उनके चाल चलन ठीक नहीं है
.png)







टिप्पणियां