crossorigin="anonymous">
top of page

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह मनाया गया।


ree

जबलपुर।ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह मनाया गया। विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य पालन के गुण विकसित करने के लिए उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रिऺंकू विज अ‌ध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, विशिष्ट अतिथि श्री राम किशोर सोनी क्रीडा अधिकारी जबलपुर ,मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी अपनी नेतृत्व क्षमताओं का विकास विद्यार्थी जीवन में ही करते हैं। आज वे कर्तव्य निष्ठा का संकल्प लें रहे हैं और संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता । अनुशासन ही देश को महान बनाता है। विद्यार्थियों में

हेड ब्वॉय - ऋषिराज गुप्ता, श्रेयांश मरावी,

हेड गर्ल- आस्था पटेल, परी परिहार;

वॉइस हेड ब्वॉय- . विवेक यादव,कृश विश्वकर्मा;

वॉइस हेड गर्ल -पल्लवी परस्ते, अदिति सिंह ठाकुर;

स्पोर्ट्स इंचार्ज- आलोक बिसेन , आदित्य प्रताप जायसवाल; डिसिप्लिन इंचार्ज- वरालिका जायसवाल , स्नेहा जायसवाल ;

हेल्थ एवं वैलनेस इंचार्ज - देव विश्वास,अंश पटेल ;

बैंड कैप्टन ओम उपाध्याय ;

एक्टीविटी इंचार्ज - अंशुल चौधरी,जिया विश्वकर्मा;

असेंबली हैंड- राघवेन्द्र पटेल, कृष्णा पटेल को नियुक्त किया गया। इसके अलावा हाउस के अनुसार कैप्टन चुने गए।

रेड हाउस केप्टन-सोनम शर्मा, संध्या काछी;

रेड हाउस वाइस कैप्टन - नीतू सिंह ठाकुर,आयुष पांडे;

ग्रीनहाउस कैप्टन - परी देवलिया ,अनुज ठाकुर;

वाइस कैप्टन - रागिनी काछी ,हिमांशु राय;

ब्लू हाउस कैप्टन-आदर्श राज लोधी, कृष्णा वंशकार;

वॉइस कैप्टन अभिराज सिंह ठाकुर, वैभव रजक;

यलो हाउस कैप्टन - मीनाक्षी परतेती, निहारिका उइके;

वाइस कैप्टन - श्रेया चौबे, ऋचा दीक्षित

को बनाया गया । शाला संचालक श्री सऺजय जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि विद्यार्थियों की कार्यशैली दूसरे बच्चों को यह प्रेरणा देती है कि वे सपने देखें, नया कुछ सीखने ,कुछ बनने की प्रेरणा हासिल करें; यही सच्चा नेतृत्व है। शाला की प्राचार्या डॉ दीपा जैन ने बच्चों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में शाला के खेल अधिकारी श्री दीपक नामदेव और बैंड मास्टर मेजर नीरज बिरहा के निर्देशन में मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला संचालक श्री संजय जैन ,श्री मनोज ताम्रकार ,श्रीमती वंदना ताम्रकार, श्री सुलभ जैन, प्राचार्य श्री वीरेंद्र पटेल, प्राचार्या डॉ दीपा जैन, श्री सौरभ जैन ने अभूतपूर्व योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन प्राची शुक्ला एवं अन्य प्रबंधन हिंदी प्रवक्ता शर्मिला ठाकुर द्वारा किया गया।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page