crossorigin="anonymous">
top of page

जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी मॉल ग्रामीणों ने अनुविभागी अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपे



ree

डिंडोरी ग्रामीणों के अनुसार यह की ग्राम पंचायत देवरी माल शासन द्वारा मूलभूत सुविधा की व्यवस्था है तो पंच परमेश्वर द्वारा 15वें वित्त की राशि बस 2024-25 में प्राप्त हुई थी जिसमें से 894520 रुपए फर्जी बिल लगाकर राशि का गवन किया गया मौके में सरपंच द्वारा कोई मूलभुत सुविधा का कार्य नहीं किया गया यह की सरपंच सचिव के बेगार ग्रामसभा और ग्राम पंचायत संकल्प पारित किया अपने मर्ज़ी से शासन की धन का की फिजूल खर्च करता ग्रामीण कहना है कि तत्काल जांच करवाया जाए

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page