जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी मॉल ग्रामीणों ने अनुविभागी अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपे
- devanshbharatnews

- 31 अग॰ 2024
- 1 मिनट पठन

डिंडोरी ग्रामीणों के अनुसार यह की ग्राम पंचायत देवरी माल शासन द्वारा मूलभूत सुविधा की व्यवस्था है तो पंच परमेश्वर द्वारा 15वें वित्त की राशि बस 2024-25 में प्राप्त हुई थी जिसमें से 894520 रुपए फर्जी बिल लगाकर राशि का गवन किया गया मौके में सरपंच द्वारा कोई मूलभुत सुविधा का कार्य नहीं किया गया यह की सरपंच सचिव के बेगार ग्रामसभा और ग्राम पंचायत संकल्प पारित किया अपने मर्ज़ी से शासन की धन का की फिजूल खर्च करता ग्रामीण कहना है कि तत्काल जांच करवाया जाए
.png)







टिप्पणियां