crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर के छोटी ओमती राष्ट्रीय नवयुवक मंडल की गौरव गाथा ।


ree

जबलपुर। जबलपुर के छोटी ओमती छेत्र में सन 1950 से स्थापित राष्ट्रीय नवयुवक मंडल जो की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर रहा है इस प्रतिमा की खास बात यह है कि 1950 से ले कर आज 2024 तक एक ही रूप में विराजित होती आरही है संस्कारधानी में उस समय की एक ही मूर्ति थी जो कि महिषासुर वर्धनी के नाम से बहुत ही प्रचलित थी और आज भी है राष्ट्रीय नवयुवक मंडल जबलपुर शहर की अग्रणी संस्थाओ मे शामिल है जिसकी एक अलग पहचान है और उस समय एकमात्र संस्था थी जो की अपनी धार्मिक और वैज्ञानिक झांकियों के लिए पूरे भारत मे प्रसिद्ध थी और दशहरे चल समारोह का प्रमुख आकर्षण और शान हुआ करती थी कालांतर मे जब जब दशहरा का जुलुस कई दिनों मे बंट गया तब भी मुख्य समारोह मे अपनी उपस्थति दर्ज कराती रही

ree

समय बदला और फिर चल समारोह के दूसरे दिन तिलवारा मे विसर्जन का निर्णय हुआ तब से लेकर आज तक यह मंडल शहर की कुछ गिनी चुनी संथाओ मे शामिल है जिसका की विसर्जन जुलुस का सभी का बेसब्री से इंतजार रहता है

ree

अपने 75 वर्ष के इतिहास मे अनगिनत मौको मे राष्ट्रीय नवयुवक मंडल को उच्चतम पुरस्कारो से सम्मानित किया गया आज भी उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए मंडल अपनी गरिमा को बनाये रखते हुए अपनी 75 वी वर्षगांठ मना रहा है


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page