crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर में नवयुवा सनातन धर्मसभा रांझी के तत्वाधान में श्री राम शोभायात्रा एवम रावण दहन


ree

जबलपुर- नवयुवा सनातन धर्मसभा रांझी के तत्वाधान में दिनांक 12/10/2024 को रावण मैदान रांझी श्री राम खेल परिसर रांझी में श्री राम शोभायात्रा एवं रावण दहन दोपहर 04:00 बजे से आयोजित किया गया है तथा रावण पार्क श्री राम खेल परिसर में रात्रि 08:00 बजे रावण दहन किया जायेगा। कार्यकम में समिति के विशेष सहयोगी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ईश्वरदास रोहाणी विधायक कैंट जबलपुर मुख्य रूप से उपस्थित होगें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फायर वर्क एवं लेजर शो होगा तथा रामायण के पात्र भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होगें। आतीशबाजी बूरधून के साथ आकोष्टा के साथ, ढोल, बैंड, बग्गी, एवं घोडो के साथ सैकडो कार्यकर्ता श्री राम शोभायात्रा को शोभाएमान करेगें। जिसमें नवयुवा सनातन धर्मसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति की अपील की है।


संयोजक शीलू नारंग, सहसहयोजक बब्लू शर्मा, अध्यक्ष परशराम मूलचंदानी, दामोदर सोनी, राजेश नाटिया, हरीष पंजाबी, प्रभाशंकर कुशवाहा, गुलशन नारंग, नदन शर्मा, जोगराज कोहली. देवेन्द्र सरीन, ललित नारंग, नगन पटारिया, मगलू डसवाल, टोनी दोआबा, ईश्वर डागोर, काके गुमर पंचम पटेल, चंचल कोहली, पवन डसवाल, दशरथ पटेल, कैलाश रजक, हेमराज सत्तठे, दीपचंद्र गुप्ता, सचिन जैन (सहारा), अनूप अग्रवाल, राजू आनंद, राजू अरोरा, प्रदीप लाला आशीष कपूर, टॉफी साहनी, बबलू सिंह, दीपक भाटिया, धीरज सब्रवाल, दीपक लाला, मिकी शना, सुधीर बेन, हैप्पी सिंह ।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page