जबलपुर में 'बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड 2.0' का भव्य आयोजन, 250 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
- devanshbharatnews

- 13 जुल॰
- 2 मिनट पठन

जबलपुर, 13 जुलाई संस्कारधानी जबलपुर के मानस भवन में रविवार को 'बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड 2.0' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के 20 से अधिक विद्यालयों के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अमरजीत (अध्यक्ष) एनिमल वेलफेयर ऑफ इंडिया) द्वारा किया गया तथा विकास पांडेय और वसु मरावी ने इसका सफल संचालन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद श्री आशीष दुबे, केन्द्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती रिंकू विज, और कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती अमरजीत कौर मंच पर उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर जबलपुर, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, डिप्टी कमिश्नर, श्री दमोधर सोनी, श्रीमती पूजा दावर, एवं श्रीमती सरस्वती दुबेदी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना था। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को श्रीफल, शाल और मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से भी सजाया गया। जबलपुर की प्रसिद्ध सुर कोकिला श्रीमती सरस्वती दुबेदी ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वहीं ए.पी.एन. कॉलेज की आंगली ठाकुर ने दमदार नृत्य प्रस्तुति दी। सिद्धि साहू ने मधुर गीत प्रस्तुत किया और नितेश बांकर ने सोलो ग़ज़ल से समा बांध दिया।
संस्था के प्रमुख सदस्यों में जनरैल सिंह (सचिव), अमरजीत कौर (अध्यक्ष), श्रीमती शकुन्तला देवी, कृष्णकांत गीते, सचिन गोख, राहुल सक्सेना, डॉ. आनंद, यशराज खत्री, सुधीर शर्मा, छोटू सोनी, हर्षित श्रीवास्तव, अभिलाष वशेय, जुबेर शेख, आदि मिश्रा और प्रशांत यादव जैसे समर्पित सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस प्रयास की सराहना की।
.png)







टिप्पणियां