crossorigin="anonymous">
top of page

जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, कहा यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी तोड़े जाएंगे घर

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 20 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज चले बुलडोजर पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी तेज हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज जहां इस मामले पर सुनवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी तो वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे। कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... ये सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है। केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सत्ता किसी की नहीं होती ये बात बीजेपी और एसपी को समझ लेनी चाहिए।

इस बीच बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने भी ट्वीट करते हुए जेसीबी की नई व्याख्या की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जेसीबी का मतलब 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' है। हालांकि इस पर विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।



टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page