crossorigin="anonymous">
top of page

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे जबलपुर शहर के खिलाड़ी

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 27 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

जबलपुर । राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे जबलपुर शहर के खिलाड़ी । मध्य प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के अध्यक्ष मिलन मुखर्जी व महासचिव राजकुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे नगर परिषद कोतमा में आयोजित होने जा रही । चौथी ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं जबलपुर संस्कारधानी के प्रेमनगर मदन महल कालीबाड़ी मार्शल आर्ट एकेडमी व बिलहरी मार्शल आर्ट एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम दल में सम्मिलित होकर भाग लेंगे।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुख्य रूप से निर्णायक मंडल व रैफरी के लिए मध्य प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन से मनोज बेलिया, सनी यादव, शिवानी बेन ,जयराज चौधरी, साक्षी जायसवाल, श्रीमान किताह, करीम खान ,आदिल अहमद कुरेशी को आमंत्रित किया गया है । प्रदेश टीम का नेतृत्व राजकुमार यादव द्वारा किया जाएगा। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन की संरक्षक सुश्री मधु यादव, अध्यक्ष मिलन मुखर्जी ,गुड्डू नवी, एम.सुजेश नायडू ,तपेश यादव ,विजय पांडे आदि ने बधाइयां प्रेषित की।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page