crossorigin="anonymous">
top of page

नर्स हत्या मामले में पुलिस का खुलासाआरोपियों ने बताया अवैध संबंध के चलते नर्स कर रही थी ब्लैकमेल...

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 11 फ़र॰ 2022
  • 2 मिनट पठन

ree

आयुष विभाग नर्स हत्या मामले में पृथ्वीपुर पुलिस का खुलासा....


गाड़ी से टक्कर मार फिर डंडों से वार कर ली जान....


आरोपियों ने बताया अवैध संबंध के चलते नर्स कर रही थीआरोपियों ने बताया अवैध संबंध के चलते नर्स कर रही थी ब्लैकमेल....





पृथ्वीपुर में 7 फरवरी को आयुष विभाग में पदस्थ नर्स की हत्या के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि महिला की हत्या के आरोप में आरोपी अनिल चतुर्वेदी और रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया है.......



वीओ - उन्होंने बताया कि घटना के बाद महिला के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें साफ तौर पर दिखाई दिया कि घटना वाली सुबह करीब 4:00 बजे महिला घर से निकली थी। इसके बाद दूसरे सीसीटीवी फुटेज में एक कार घटनास्थल की ओर जाती दिखाई दी। कार के नंबर के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की गई इस दौरान मुख्य आरोपी अनिल चतुर्वेदी ने कबूल किया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने सुबह 4:00 बजे महिला को घर से बाहर बुलाया और कार से टक्कर मार दी। इसके बाद डंडे से उसके सिर पर कई प्रहार किए। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई..


पृथ्वीपुर ब्लॉक के जेरोन में आयुष विभाग में पदस्थ महिला नर्स का शव 7 फरवरी को सड़क किनारे पड़ा मिला। महिला का शव पृथ्वीपुर निवाड़ी रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने पड़ा मिला था। घटनास्थल पर महिला का मोबाइल, चश्मा और चप्पल भी पड़े मिले थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी....

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page