crossorigin="anonymous">
top of page

निगमायुक्त के द्वारा जारी निर्देशों का असर हुआ है नगर निगम मुख्यालय सहित सभी संभागों के जनसुनवाई में दिखाई दी सुशासन की झलक


ree

जबलपुर - जबलपुर नगर निगम की जनसुनवाई में आज एकदम से नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया। मध्य प्रदेश शासन के सुशासन नीति और नागरिकों के प्रति पारदर्शिता रखने का जो उद्देश्य है वह निगम की जनसुनवाई में आज देखने को मिला।

ree

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार की अनूठी पहल पर मुख्यालय सहित सभी संभागीय कार्यालय में नागरिकों की जनसुनवाई सत्कार के साथ हुई और उनकी समस्याओं का संतुष्टि पूर्वक मौके पर ही निराकरण कराया गया। जिसके भाव आवेदकों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान से दिखाई दे रहा था।

निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देशों के अनुरूप आवेदकों को बिठाकर चाय पानी से सत्कार कर उनकी सुनवाई की गई। इस संबंध में निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आगे भी इसी प्रकार नागरिकों के प्रति पारदर्शिता रखने और समस्याओं का समाधान करने सभी संबंधितों को निर्देश दिए।

आज की जनसुनवाई में मुख्य रूप से अपर आयुक्त अरविंद शाह, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश के साथ संभाग क्रमांक 1 से 16 तक के संभागीय अधिकारी ने सुनवाई की । सुनवाई के मौके पर सैकड़ो आवेदक गणों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग क्रमांक 2 कछपुरा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक हितग्राही द्वारा शिकायत दी गई कि उनके घर पर दो नल कनेक्शन है उसमें से एक को लॉक करना चाहते हैं जिसका आवेदन स्वीकार करते हुए । संबंधित कर्मचारीयो को निर्देशित किया गया।

संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत पंडित गोविंद बल्लभ पंत वार्ड के पार्षद श्रीमती वर्षा मनोज सेन द्वारा अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की। उक्त शिकायत का निराकरण त्वरित कराया गया।

संभाग 08 में 3 डेथ प्रकरण प्राप्त हुये जिनके प्रमाण पत्र जारी किए गए और घर पर लिपिक ने आज ही पहुंचा दिया 10 प्रकरण पी एम स्वनिधि के प्राप्त हुआ जिन्हें आनलाइन दर्ज कर दिया।

संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत जनसुनवाई के दौरान 10 शिकायत प्राप्त हुई जिसका निराकरण त्वरित संतुष्टि पूर्वक कराया गया।

संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत जनसुनवाई के दौरान 7 शिकायत प्राप्त हुई जिसका निराकरण त्वरित संतुष्टि पूर्वक कराया गया।

इसी प्रकार संभाग क्रमांक 13 मुख्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में विनोद वर्मा निवासी एम एल बी स्कूल द्वारा ई के व्हायसी के संबंध में समस्या बताई गई जिसका मौके पर ही निराकरण किया गया।

संभाग क्रमांक सेक्स15 के अंतर्गत जनसुनवाई के दौरान 9 शिकायत प्राप्त हुई जिसका निराकरण त्वरित संतुष्टि पूर्वक कराया गया।

इसके अलावा अन्य संभागों क्रमशः 1, 3, 4, 5, 7, 9, 12 एवं 16 में भी जनसुनवाई हुई।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page