पनागर में एक युवक कि बेरहमी से कि हत्या, सिर को किया धड़ से अलग
- News Writer

- 12 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। पनागर में भी सरेआम अपराधी अपने अपराधों को अंजाम दे रहे है पनागर थाना अंतर्गत ग्राम मछला में एक 35 वर्षीय युवक का बेरहमी से हत्या कर दी गई । मृतक कि हत्या इतने धारदार हत्यार से कि गई कि उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए । मृतक का शव आज बुधवार को पुलिस ने खेत से बरामद किया है इस जघन्य हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना है मामले की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। वही थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम नरेश मिश्रा,उम्र 35 साल है शव खेत से बरामद किया गया है पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया, पुलिस ने पास में ही पड़े सिर और धड़ को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.png)







टिप्पणियां