crossorigin="anonymous">
top of page

बेसबाल के डंडे से मार-पीट कर की युवक की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर। जबलपुर में रविवार की शाम को हुई गोलू राजपूत हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, हत्या में शामिल पांचों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर से बाहर छोड़कर भागने की फिराक में थे पर उससे पहले ही पुलिस ने तत्काल सी.सी टीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है,जानकारी के मुताबिक थाना केण्ट में रविवार की रात को राधा बाई राजपूत जो कि शीला टाकीज के पास रहती है और बंगलों मे काम करती है, जब वह घर पर थी तभी आशु, पप्पू व पाण्डू सहित साहिल चारों उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये गोलू राजपूत को घर में तलाश करते हुए जमकर तोडफोड़ करते हुए चारों उसके बेटे को ढूंढ़ते हुये शंकर जी के मंदिर के पास पहुंचे और बेसबाल के डंडे से हमलाकर मारपीट करने लगे, तभी शम्भू समद भी आकर गाली गलौज कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं आशीष उर्फ आशु पिल्ले 22 वर्ष निवासी शीला टाकीज बैरक नम्बर 3 सदर ने पुलिस को बताया कि सुबह गोलू राजपूत उसके घर के सामने आकर पुरानी रंजिश पर से गाली गलौज कर रहा था। उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी, घायल गोलू राजपूत को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था दौरान उपचार के रात लगभग 9.15 बजे गोलू उर्फ रत्नेश राजपूत 25 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page