शासकीय चिकित्सालय से शव को घर तक निःशुल्क पहुंचाने 2 शव वाहन जबलपुर जिले को मिले।
- devanshbharatnews

- 3 अग॰
- 2 मिनट पठन

जबलपुर।दोनों शव वाहनों को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर जिले को दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। आज दिनांक 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को राज्य से प्राप्त दोनों शव वाहनों को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जी ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , कलेक्टर दीपक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति में शैलपर्ण उद्यान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश में राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्था में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शववाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है,
योजना का उद्देश्य :
योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में रोगी/दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु (Institutional death only) होने पर मृतक को सम्मानपूर्वक अपने परिजनों को सुपुर्द कर निशुल्क उनके निवास स्थल तक पहुंचाना है।
योजना हेतु निर्धारित पात्रता
परियोजना अंतर्गत शववाहन द्वारा शासकीय अस्पताल से मृतक के निवास स्थल / शमशान घाट तक निःशुल्क परिवहन किये जाने हेतु निम्नानुसार पात्रता निर्धारित हैः
1. शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जायेगा।
2. निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शववाहन उपलब्ध कराये जाने की पात्रता नहीं होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, कमिश्नर नगर निगम प्रीति यादव, डीएफओ ऋषि मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, एसडीओ शिवेंद्र सिंह, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, श्री प्रशांत पोल, विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह ठाकुर, सोनू बचवानी, मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, शैलेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद राहुल साहू, जीतू कटारे, जीतू साहू, राजीव बेटिया, दिलीप पटेल, रवि शंकर कोष्टा, विकास श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित था ।
.png)







टिप्पणियां