सुशांत का व्हाट्सऐप चैट लीक करने पर रिया चक्रवर्ती पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, कहा- 'चोर
- News Writer

- 23 अक्टू॰ 2021
- 1 मिनट पठन

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है और इस मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। फैन्स के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और न्याय की इस जंग में एकजुट नजर आ रहे हैं। इस केस में रिया चक्रवर्ती सबसे पहले नाम है। क्य़ोंकि हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया पर कई सारी आरोप लगाते हुए पटना पुलिस स्टेशन में एफआईआर किये थे। इसलिए रिया मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच रिया ने वकील ने सुशांत और रिया के व्हाट्सएप चैट रिलीज किए थे। उस चैट में सुशांत और उनकी बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा सामने आया था। इस चैट को लेकर अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा ये कोई बड़ी बात नहीं है, भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं।
काम्या ने ट्विटर पर रिया पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'यह (रिया) क्या साबित करने की कोशिश कर रही हैं? भाई-बहन में झगड़े होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है। और सबसे ज़रूरी बात, वह (सुशांत) तुम्हारे (रिया चक्रवर्ती) के साथ रह रहा था न कि अपनी बहन के साथ। उसके सारे क्रेडिट कार्ड तुम इस्तेमाल कर रही थीं, उसकी बहन नहीं।
.png)







टिप्पणियां