crossorigin="anonymous">
top of page

समय पर भोजन न मिलने से अक्रोशित पति ने पीट पीटकर पत्नि की कर दी हत्या

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 27 अप्रैल 2022
  • 2 मिनट पठन

ree

जबलपुर। कुंडम के बघराजी में उम्र में दो साल बड़ी भाभी को पीटकर मार डाल ने मामला समने आया है। जहां बघराजी निवासी अजय गोंटिया के बड़े भाई दिब्बू की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। दिब्बू की मौत के बाद उसकी पत्नी देववती 40 वर्ष, देवर अजय उर्फ अज्जू के साथ दासता पत्नी बनकर रहने लगी। परंतु समय पर भोजन न मिलने से आक्रोशित युवक ने पत्नि की पीट पीटकर जान ले ली। घटना कुंडम के बघराजी क्षेत्र की है। हत्या की एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। कुंडम पुलिस ने बताया कि बघराजी निवासी अजय गोंटिया के बड़े भाई दिब्बू की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। दिब्बू की मौत के बाद उसकी पत्नी देववती 40 वर्ष, देवर अजय उर्फ अज्जू के साथ दासता पत्नी बनकर रहने लगी। देववती का दिब्बू से एक बेटा है जिसकी शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अजय और देववती में भोजन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। अजय का आरोप है कि देववती उसे समय पर भोजन नहीं देती थी। इसी बात पर अजय व देववती में झगड़ा हो गया। वाद विवाद के बीच देववती ने अजय को नामर्द कह दिया। जिससे उसका गुस्सा और भड़क गया। अजय ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से देववती की मौत हो गई। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडम भेजा। कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि संदेही अजय गोंटिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच समय पर भोजन बनाने काे लेकर विवाद होने का पता चला है।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page