समरस भाव से निकले योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर शोभायात्रा :- पूज्य जगतगुरु स्वामी नरसिंह दास जी महाराज।
- devanshbharatnews

- 22 जुल॰
- 2 मिनट पठन

जबलपुर - जबलपुर सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा हेतु समरसता सेवा संगठन की बैठक पूज्य जगतगुरु स्वामी नरसिंहदास जी महाराज की पावन उपस्थिति में श्री अन्नपूर्णा मंदिर, कबूतरखाना निवाड़गंज में आयोजित की गई।
बैठक में पूज्य जगद्गुरु नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नृसिंह दास जी महाराज का आशीर्वचन एवं सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री श्याम साहनी, नगर पंडित सभा के अध्यक्ष प. वासुदेव जी शास्त्री, प. संजय गोस्वामी, समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन, डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, आलोक पाठक, रामकुमार यादव, आभा दीपक साहू, राजेश रोहरा का मार्गदर्शन एवं सुझाव प्राप्त हुआ।

बैठक में पूज्य जगतगुरु स्वामी नरसिंहदास जी महाराज ने अपने आशीर्वाचन में कहा समरस समाज ही सनातन धर्म है. जीव पर कृपा करने के लिए जगत में आते है और अवतार लेते है। भगवान ने कहा भी है प्राणी मात्र की पूजा ही मेरी पूजा है. हम सभी उस परमात्मा का अंश है इसीलिए सभी का सम्मान करना चाहिए। भगवान सभी के है और जब भगवान हमारे है तो भगवान के जन्म के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होने से पुण्य फल हमें मिलेगा.
पूज्य स्वामी जी ने कहा सनातन धर्म तो पशु पक्षी, जल, वायु, पत्थर और व्यक्ति में भी भगवान को मानते है उनको पूजते है साथ ही सनातन धार्मियों में कोई भेद न हो और सभी मिलकर भगवान का पूजन करें और उनके जन्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आगामी 16 अगस्त को निकाली जाने वाली शोभायात्रा को समरस भाव से मिलकर भव्य और दिव्य बनाने में सभी अपने अपने हिस्से का योगदान देंगे।
बैठक में उपस्थित जनों ने सुझाव देते हुए कहा सनातनियों को एक होकर निकलना होगा, शोभयात्रा को भव्य बानना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना होगा। यात्रा मार्ग में व्यापरियो से एक दिवस पूर्व सम्पर्क कर स्वागत का आग्रह किया जाये। हनुमानताल क्षेत्र में स्वागत मंच लगाए जाये।
संदीप जैन बने सनातन धर्म महासभा का संयोजक समरसता सेवा संगठन के पदेन अध्यक्ष श्री संदीप जैन को सनातन धर्म महासभा का संयोजक बनाया गया। इस दौरान पूज्य जगतगुरु स्वामी नरसिंहदास जी महाराज ने भगवा पटका पहनाकर श्री जैन को यह दायित्व सौंपा।
बैठक का संचलन समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन एवं आभार सचिव उज्जवल पचौरी ने व्यक्त किया।
बैठक में शरद काबरा,प्रवेश खेड़ा, मनोज नारंग, विधवेश भापकर, प्रबोध पाठक, राजेश ठाकुर, विक्रम परवार, अजय यादव, महिपाल सिंह, राजेश केसरवानी, शरद चौरसिया, राहुल दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, राज भटनागर, अभिषेक तिवारी, वासु जैन, सुरेन्द्र शर्मा, विनीत यादव, सुरेश पांडे, सौरभ यादव टीटू, दीपक तिवारी, श्रीकान्त साहू उपस्थित थे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां