सुधा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने फिर एक बार दिखाई मानवताI मरिज की आर्थिक समस्या का समाधान: सुधा अस्पताल ने किया बिल माफ
- devanshbharatnews

- 9 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर| जबलपुर गोल बाज़ार स्थित सुधा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिजनों का बिल माफ कर दिया है। बताया गया की ग्राम दिसनाखेरी जीला दमोह निबसी ध्रुव सिंह लोधी को दुनिया के दूसरे नंबर आने बाले जहरिले सॉप (कॉमन ग्रेड.)ने काटा था जिसके इलाज के लिए इसे अस्पताल में भर्ती किया गया अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीज के इलाज में अपनी पूरी कोशिश की और उसकी सेहत में सुधार लाया इलाज के दौरान मरीज को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण मरीज की मृत्यु हो गई जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए रवाना किया सुधा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.मयंक चौबे ने कहा, "हमारे अस्पताल में मरीजों की सेहत और आर्थिक स्थिति का ख्याल रखा जाता है। हमारा लक्ष्य है कि हर मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज मिले और वह अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान न हो।अस्पताल प्रशासन ने मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनका बिल माफ करने का फैसला किया इस फैसले से मरीज के परिजन को बहुत बड़ी राहत मिलि जिससे बह आर्थिक बोझ से मुक्त हो गये परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद भी किया
.png)







टिप्पणियां