स्टार ऑटोमोबाइल्स जबलपुर द्वारा महिन्द्रा एक्सयूवी '3 एक्स.ओ' की ग्रेंड लॉन्चिंग कई यूनिक फीचर्स और खूबियों से है लैस, अपने सेगमेंट की एक बेहतरीन कार, जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रू है
- devanshbharatnews

- 18 मई 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। स्टार ऑटोमोबाइल्स (एमपी) लिमिटेड जबलपुर द्वारा शुक्रवार को महिन्द्रा की एक्सयूवी 3 एक्स.ओ. की ग्रेंड लॉन्चिंग हुई, इस दौरान 50 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई। इसकी विशेषताओं पर बात करते हुए स्टार ऑटोमोबाइल्स के एक्सपर्ट अंकित दुबे ने जानकारी दी कि ये अपने सेगमेंट की एक बेहतरीन कार है, जिसमें कई यूनिक व नए फीचर्स कस्टमर्स को अट्रैक्ट करेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए है। इसके बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग व वायरलेस चार्जिंग की फैसिलिटी दी गई है। इसके अलावा विभिन्न मॉडलों में एड्रोनॉक्स एलेक्सा, 10.25 इंचेस में इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 10.25 इंचेस में डिजिटल क्लस्टर, 360 डिग्री सराउंडिंग कैमरा विद ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (एडीएस) जैसी सुविधाएँ मिलेंगीं। महिंद्रा के एरिया सेल्स मैनेजर श्रीकांत राय ने बताया कि ये 3 इंजन ऑप्शन पेट्रोल, डीजल व टीजीडीआई में अवेलेबल है। होटल शॉन एलिजा में हुई इस कॉम्पेक्ट एक्सयूवी की लॉन्चिंग को लेकर शहरवासियों में गजब का उत्साह नजर आया। सभी कैमरे में इसकी तस्वीरें भी कैद करते दिखे। एक्सयूवी 3 एक्स.ओ. की लॉन्चिंग के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , बरगी विधायक नीरज सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, और संस्था के डायरेक्टर रेवत सिंह, सीईओ शरद द्विवेदी, जनरल मैनेजर शैलेंद्र पांडेय व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान स्टार ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर रेवत सिंह जी ने जबलपुर वासियों और महिंद्रा के कस्टमर्स को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में स्टार ऑटोमोबाइल्स परिवार के मनोज पांडे,विमलेश सिंह, अलका दीक्षित, विनय डेहरिया,संस्कार पांडे, वंदनी विश्वकर्मा, सोनिया सिंह, संध्या ठाकुर, सुबोध यादव, हरेंद्र पटैल, प्रीतेश वर्मा,मनीष अवस्थी, नरपत सिंह ,अनिल पटेल, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
.png)







टिप्पणियां