32 सफाई साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- devanshbharatnews

- 6 अग॰ 2025
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। जिला पंचायत जबलपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आज सोमवार को जिले के चिन्हांकित कुल 32 सफाई साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण राज्य ग्रामीण विकास संस्थान जबलपुर में संपन्न हुआ। स्वच्छता संस्कार सफाई साथी आपके द्वार के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, संचालक एसआईआरडी श्री अरविंद यादव एवं उप संचालक तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सीईओ श्री गहलोत ने बताया कि आज के समय में मांग एवं पूर्ति (सेवा प्रदायकर्ता) में कौशल उच्च गुणवत्ता का होना चाहिये, जिससे वह उच्च कोटी की सेवा प्रदान कर अपनी आय को बढा सके। जिला समन्वयक श्री अरूण सिंह ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि स्वच्छता साथी कौन है, उनकी वर्तमान स्थिति क्या है और वे किस प्रकार कौशल का उन्नयन कर अपने रोजगार के माध्यम से समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के अंत में स्वच्छता साथी आकाश ने तकनीक का उपयोग कर सुरक्षित रहते हुये बेहतर सेवा प्रदान करने के तरीकों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जिले में कुल 47 क्लस्टरों में से 18 क्लस्टरों में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए एक क्लस्टर में एक सफाई साथी के साथ कुल कितने शौचालयों की इकाई संख्या है, इसकी गणना जिला पंचायत जबलपुर द्वारा की गई है। जिसमें न्यूनतम 85 एवं अधिकतम 199 शौचालय इकाई संख्या सफाई के लिए है, इसमें संलग्न सफाई साथी न्यूनतम 25 हजार एवं अधिकतम 45 हजार से अधिक आय अर्जित कर सकता है।
.png)







टिप्पणियां