crossorigin="anonymous">
top of page

बॉल पर हैंड सैनेटाइजर लगाने के चलते सस्पेंड हुआ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 अक्टू॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल क्लेडॉन इंग्लिंश काउंटी टीम ससेक्स की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन गेंद पर हैंड सानेटाइजर लगाने की वजह से उन्हें फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। क्लेडॉन अब बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स की 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बॉब विलिस ट्रॉफी का आगाज 1 अगस्त को हुआ था।

ससेक्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'मिचेल क्लेडॉन को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उन पर आरोप है कि मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंद पर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर और कुछ टिप्पणी नहीं की जाएगी।' पिछले महीने मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान ससेक्स की ओर से खेल रहे क्लेडॉन ने गेंद को चमकाने के लिए हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया था। उस मैच में क्लेडॉन ने तीन विकेट झटके थे।

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर सलाइवा लगाने पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पहले ही रोक लगा चुका है। आने वाले मैच के लिए ससेक्स की ओर से सिलेक्शन के लिए डेविड वीज उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा ससेक्स टीम में 16 साल के जेम्स कोल्स को भी शामिल किया गया है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page