नागरिकों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने व तेज वाहन गति को रोके जाने उचित नियमानुसार कारवाही की मांग
- devanshbharatnews

- 18 जन॰
- 2 मिनट पठन
नागरिकों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने व तेज वाहन गति को रोके जाने उचित नियमानुसार कारवाही की मांग

पेंड्रा। नागरिकों की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तेज वाहन गति को रोके जाने हेतु उचित नियमानुसार कार्रवाई किया जाना चाहिए। पेंड्रा नगर दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग पेंड्रा अमरपुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग में यातायात तेज गति वहां को शासन के निर्धारित मापदंड के तहत नियंत्रित करने एवं सड़क किनारे सिविल मार्ग पगडंडी निर्माण कराया जाना चाहिए क्योंकि इस मार्ग में शासकीय महाविद्यालय आईटीआई निजी हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं प्राथमिक शाला की हजारों की संख्या में छात्र/छात्राओं का प्रतिदिन आना जाना हो रहा है इसके साथ ही सैकड़ो की तादाद में बसेस, मोटरसाइकिल भारी वाहन ट्रैक्टर आदि 24 घंटे वहां तेज रफ्तार से गुजर रही है इस तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सिविल मार्ग का निर्माण कराया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आप्रिय घटनाएं न हो सके तेज गति दुर्गा चौक पेंड्रा अमरपुर से बिलासपुर मुख्य मार्ग में तेज गति वाहन को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जाना चाहिए इस मार्ग में हमेशा तेज गति वाहन से दुर्घटनाएं होती आ रही हैं तेज गति वहां को नियंत्रित करने के संबंध में कुछ आवश्यक सुझाव है पहले मुख्य मार्ग में निर्धारित गति की सीमा किलोमीटर अंकित कर रेडियम युक्त बोर्ड लगाया जाना चाहिए जिससे अंधेरे में भी सांकेतिक गति बोर्ड का वाहन चालक पालन कर सके।

दूसरा तेज गति वाहन को नियंत्रित करने एवं अपने एवं दूसरे के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु चेतावनी सुधार के लिए चालान काटने का अभियान चलाया जाना उचित न्याय संगत होगा जिससे होने वाली अप्रिय होने वाली घटनाओं के रोकथाम में मददगार साबित हो सकती है। तीसरा शहर की सीमा लगते ही जनसंख्या क्षेत्र से तथा शहरी क्षेत्र की सीमा समाप्त होने तक मोटर एवं भारी वाहनों की एक निश्चित निर्धारित गति स्पीड से चलने हेतु दोनों तरफ बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य किया जाए उसे अधिक स्पीड पर चालान काटा जाए शहरी सीमा के प्रारंभ व अंत में मुख्य रूप से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा स्पीड की जांच होना चाहिए इस संबंध में एल एन वैश्य अध्यक्ष गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री छग शासन रायपुर कलेक्टर जिला जी पी एम कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक जी पी एम को ठोस कार्रवाई करने हेतु स्मरण पत्र प्रेषित किया है
.png)







टिप्पणियां