विभागों में लेखपाल का पद स्वीकृत करने एवं लेखा परीक्षा में अनुत्तीर्ण लिपको को लेखपाल का प्रभार न दिये जाने के संबंध में पत्र
- devanshbharatnews

- 19 जन॰
- 2 मिनट पठन
विभागों में लेखपाल का पद स्वीकृत करने एवं लेखा परीक्षा में अनुत्तीर्ण लिपको को लेखपाल का प्रभार न दिये जाने के संबंध में पत्र

पेंड्रा।विभागों में लेखपाल का पद स्वीकृत करने एवं लेखा परीक्षा में अनुत्तीर्ण लिपको को लेखपाल का प्रभार न दिये जाने के संबंध में पत्र एल एन वैश्य अध्यक्ष गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ ने विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ओ पी चौधरी छ ग शासन एवं प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छ ग शासन रायपुर को पत्र लिखा है। राज्य शासन विभिन्न विभागों के कार्यालयो मे पदस्थ व कार्यरत लिपिकों को लेखा कार्य में दक्षता प्राप्त करने हेतु लेखा प्रशिक्षण की सुविधा दिया गया है। जिससे कार्यालयो के रोकड खर्च का हिसाब किताब राज्य शासन के मनसा अनुरूप होता रहे। परन्तु बहुत ही खेदजनक स्थिति है कि बिना लेखा परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमोशन विभिन्न विभागों के कार्यालयो के विभागाध्यक्षो के द्वारा दिया जा रहा है जो कि नियमत अनुचित व अवैधानिक प्रतीत हो रहा है। अनुत्तीर्ण लेखा लिपिकों को लेखा प्रभार देने व संचालित करने से लिखा हिसाब किताब में बहुत चु।त्रुटिया हो रही हैं एवं लीपापोती ज्यादा हो रही है जिससे राज्य शासन के खजाने को आर्थिक क्षति हो रही है। आडिटर द्वारा प्रतिवर्ष समस्त विभागों का केश बुक का मिलान नियमानुसार विधिवत अभिलेखो के अनुसार जांच ऑडिट होनी चाहिए। परन्तु ऐसा बहुत ही कम हो रहा है मिलीभगत से कार्यालय एवं ऑडिटर आपस में मिलकर निपटारा कर लेते हैं। जिससे किसी भी कार्यालय की केश बुक के हिसाब किताब संबंधी वास्तविक तथ्य उजागर नहीं हो रहा है।ऐसी स्थिति में लेखा परीक्षा में अनुत्तीर्ण लिपको को प्रमोशन एवं केशबुक का प्रभार नहीं दिया जाना राज्य शासन के हित में उचित एवं न्याय संगत होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन के द्वारा समस्त विभागों को परिपत्र जारी किया जाना चाहिए साथ ही समस्त विभागों को परिपत्र के आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा।
.png)







टिप्पणियां