KBC 12: कोरोना को मात देने के बाद काम पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, शुरू की शो की शूटिंग
- News Writer

- 23 अक्टू॰ 2021
- 1 मिनट पठन

टीवी के पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। बिग बी एक बार फिर अपने फैन्स के लिए केबीसी का 12वां सीजन लेकर आ रहे हैं। केबीसी-12 के पहले प्रोमो सामने चुके हैं। अब फैन्स को शो के ऑन एयर होने का इंतजार है। अमिताभ बच्चन शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। बिग बी ने यह भी बताया है कि कोरोना को लेकर सेट पर जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''यह शुरू हो गया है। काम पर वापस लौट आया हूं, केबीसी 12।'' इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग पर शूटिंग की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सेट पर क्रू मेंबर्स पीपीई किट्स पहनकर शूट कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'यह शुरू हो गया है। केबीसी 12 का माहौल खुशनुमा है। साल 2000 में शुरू हुआ और आज 2020 है। यह अकल्पनीय है कि इतने साल बीत चुके हैं। सेट पर शांत, सचेत, निर्धारिक दिनचर्या, सावधानियां, सिस्टेमेटिक, डिस्टेंस मास्क, सेनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन दुनिया कैसी दिखेगी इस भयानक कोविड-19 के बाद। सेट पर दोस्ती की कमी हो रही है। कोई भी तब तक नहीं बोलता जब तक कि उसे कोई जरूरी काम ना हो। यह एक लैब की तरह लग रहा है, जहां कुछ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं।'
.png)







टिप्पणियां