
रायपुर-जबलपुर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा सफर
- Devansh Bharat 24x7

- 1 फ़र॰
- 2 मिनट पठन
रायपुर-जबलपुर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा सफर
MP News Update
CG News Update

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! रेलवे जल्द ही रायपुर से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन गोंदिया होते हुए जबलपुर तक चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा।
7 घंटे में पूरा होगा 410 किमी का सफर
नए शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर तक का 410 किमी का सफर सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी। हाल ही में जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण के बाद यह सेवा संभव हो पाई है। फिलहाल, इस रूट पर अमरकंटक एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प है, जो लंबा समय लेती है।
रूट और संभावित समय सारिणी
सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होगी।
रायपुर से जबलपुर (अप)
रायपुर: दोपहर 1:20 बजे
दुर्ग: 2:10 बजे
राजनांदगांव: 2:29 बजे
गोंदिया: 3:55 बजे
बालाघाट: 4:29 बजे
नैनपुर: 5:44 बजे
जबलपुर: रात 8:15 बजे
जबलपुर से रायपुर (डाउन)
जबलपुर: सुबह 5:00 बजे
मदन महल: 5:12 बजे
कछपुरा: 5:26 बजे
नैनपुर: 6:49 बजे
बालाघाट: 8:08 बजे
गोंदिया: 9:10 बजे
राजनांदगांव: 10:24 बजे
दुर्ग: 11:12 बजे
रायपुर: 11:55 बजे
इन क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से रायपुर और जबलपुर के अलावा डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, और घंसौर जैसे इलाकों के यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिससे यात्रा अधिक तेज, आरामदायक और सुरक्षित होगी।
रेलवे की तैयारियां पूरी, जल्द होगी घोषणा
सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय से ट्रेन संचालन का प्रस्ताव मांगा था, जिसे तैयार कर भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।
इस ट्रेन के आने से रायपुर-जबलपुर यात्रा और आसान होगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी। अब यात्रियों को इसके संचालन की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
#mpnewsupdate #cgnewsupdate #todayslatestnews #newsindia #davanshbharatnews #mpnews #jabalpurnewsupdate #raipurnewsupdate #vandhebharattrain
.png)







टिप्पणियां