crossorigin="anonymous">
top of page

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर होंगे कई सामाज के सामूहिक विवाह

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 26 अप्रैल 2022
  • 2 मिनट पठन

ree

भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस वर्ष भी अबूझ मुहूर्त में से एक मानी जाने वाली अक्षय तृतीया पर तीन मई को एक बार फिर सामूहिक विवाह का उल्लास छाएगा। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह के आयोजन नहीं हुए थे। इस बार कई समाजों के सामूहिक विवाह के आयोजन होंगे।

अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर एक हजार के करीब निजी वैवाहिक आयोजन होंगे। इनकी तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। अक्षय तृतीया पर इस बार रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग में मनेगी। इस अवसर पर शहरभर में सामूहिक व निजी वैवाहिक आयोजन बड़ी संख्या में होंगे। इनकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। मप्र होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि अबूझ मुहूर्त पर दो साल बाद एक बार फिर अक्षय तृतीया पर वैवाहिक आयोजन का उल्लास नजर आ रहा है। एक हजार के करीब आयोजन होंगे।

महार समाज के 22 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

सोमवंशीय सकल पंच महार समाज केंद्रीय समिति का 25वां सामूहिक में 22 जोड़े परिणय सूत्र में गांधी हाल में बंधेंगे।

दामोदर दर्जी समाज का 42वां आदर्श सामूहिक विवाह

दामोदर दर्जी समाज का 42वां आदर्श सामूहिक विवाह राम मंदिर पंचकुईया पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

कोरी समाज के 12 जोड़ों का विवाह

कोरी समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा नंदानगर शुक्ला सदन में 12 जोड़ों का विवाह किया जाएगा।

पाल समाज का सम्मेलन जिंसी में

पाल क्षत्रिय धनगर समाज का सामूहिक विवाह सुबह नौ बजे जिंसी स्थित पाल समाज मांगलिक भवन पर होगा। समाज के हीरालाल पाल व सुनील पाल ने बताया हर वर्ष धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं मिलकर विवाह सम्मेलन आयोजित करते हैं। विवाह के लिए इच्छुक जोड़े पंजीयन प्रतिदिन दोपहर एक से तीन बजे तक मांगलिक भवन पर कर सकते हैं।

उपनयन संस्कार का आयोजन भी

अक्षय तृतीया पर उपनयन संस्कार के आयोजन भी होंगे। इस कड़ी महाराष्ट्र मंडल द्वारा तिलकपथ रामबाग पर निश्शुल्क उपनयन संस्कार गुजराती समाज भवन, स्नेहलतागंज में होगा। मंडल के शांतुन किबे और अभय लक्कड ने बताया कि आयोजन का यह 24वां वर्ष है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page