अधारताल चल समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल द्वारा किया गया भव्य शस्त्र पूजन
- devanshbharatnews

- 15 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। अधारताल चौराहे पर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य शस्त्र पूजन किया... जिसमे प्रांत, विभाग, जिले एवं प्रखंडों के वरिष्ठ एवं सक्रीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं चल समारोह देखने आये अनगिनत राहगीरों द्वारा सैकड़ो की संख्या में अपने-अपने हाथों में प्रज्वलित दीप लेकर हनुमान चालीसा एवं भारत माता की आरती कर विधिवत शस्त्र पूजन संपन्न किया, तत्पश्चात अधारताल चल समारोह में क्रमबद्ध रूप से चलने वाली प्रत्येक पंडालों की मूर्तियों की पूजन-अर्चन कर मातारानी का जयकारा कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को लव-जिहाद एवं लैंड-जिहाद अपनी माताओं-बहनों एवं परिवार को सुरक्षित रखने हेतु सदैव जागरूक एवं सक्रीय रहते हुए विश्व हिन्दू परिषद् परिवार से जुड़ जाने हेतु आवाहन किया
.png)







टिप्पणियां