अपनी ही औलाद से परेशान महिला, पहुची पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- devanshbharatnews
- Oct 1, 2024
- 1 min read

जबलपुर में औलाद के खातिर आदमी जिंदगी भर संघर्ष करता है, और वही औलाद,यदि नासूर बन जाए, तो बुजुर्ग माता-पीताओं का जीना मुश्किल हो जाता है,ऐसा ही एक मामला जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची,और आलंबन शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई,बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके छोटे बेटे और बहू के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है यहां तक की उसके साथ मारपीट की जाती है,

और यदि कुछ बोला जाए तो बहू अपशब्द और अभद्र व्यवहार करती है, जिसे देखते हुए बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित आलंबन कार्यालय में और छोटे बेटे दीपक की शिकायत दर्ज कराई गई है
बुजुर्ग माता के साथ बेटा और बहू करते हैं मारपीट.
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments