अमिताभ बच्चन ने साल '2020' को लेकर शेयर किया मजेदार मीम, वायरल हो रही है पोस्ट
- News Writer

- 23 अक्टू॰ 2021
- 1 मिनट पठन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए अक्सर फनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने साल 2020 को लेकर एक मीम शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस पर बिग बी के फैन्स मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं।
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मीम को पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि एक दिन साल 2020 एक कैच फ्रेज बनेगा। इसका इस्तेमाल इंसान तब करेगा जब कुछ खराब हो रहा होगा। कोई पूछेगा कि तुम्हारा दिन कैसा रहा? तो जवाब मिलेगा एक दम 2020। इससे आगे कोई कुछ नहीं पूछेगा और कहेगा। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'मैं भी यकीन करता हूं।'
.png)







टिप्पणियां