crossorigin="anonymous">
top of page

आचार संहिता लगने के बाद ग्राम पंचायत सचिवों ने किए पंचायत के खाते खाली, लाखों का फर्जी अहरण

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 16 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

रायसेन जिले में आदर्श , लाखो रुपयों का किया फर्जी आहरण । जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनपद सीईओ ने दिया सचिवो को नोटिस सचिवों की इस करतूत पर सिर्फ नोटिस देकर इतिश्री कर लेंगे या इन सचिवों पर कार्यवाही भी होगी ।

रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद ,सिलवानी जनपद ,बेगमगंज जनपद ,ओबेदुल्लागंज एवं साँची जनपद पंचायत के अंतर्गत सौ से अधिक पंचायतों  के सचिवो ने आदर्श  आचार संहिता लगने के बाद लाखो रुपयों का आहरण किया हैं । तो अकेले उदयपुरा जनपद पंचायत के दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो के सचिवो ने 30 लाख से अधिक राशि का आहरण किया गया है । जनपद सीईओ उदयपुरा सभी पंचायत सचिवों को नोटिस देकर कार्यवाही की बात की हैं । अकेले उदयपुरा जनपद पंचायत के देवरी, पचामा,खिरेटी,सहित 21 पंचायतो के सचिवो ने 30 लाख से अधिक राशि का आहरण किया हैं। बही जनपद सीईओ उदयपुरा बीनू सूर्यवंशी ने सभी को नोटिस भेजा है । कि इस राशि का आहरण क्यों किया है ओर कार्यवाही की बात की ।



टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page