आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में शहपुरा जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में आयोजित हुई बैठक अक्टूबर 2024 में आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों की हुई समीक्षा
- devanshbharatnews
- 27 जुल॰ 2024
- 1 मिनट पठन

डिंडोरी देवांश भारत । आयुक्त नि:शक्तजन एवं जन कल्याण संदीप रजक की अध्यक्षता अक्टूबर 2024 में आयोजित होने वाले शिविर की तैयारी हेतु बरगांव जनजाति कल्याण केंद्र शहपुरा में संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र के पदाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा में चर्चा करते हुए पूर्व कार्यक्रम से बेहतर कार्यक्रम करने हेतु व्यवस्था में कमी को दूर करने पर भी चर्चा की गई। पूर्व कार्यक्रम में लगभग 6000 हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ एवं 872 दिव्यांगों को दिव्यांग मोबाइल कोर्ट के माध्यम से लाभान्वित किया गया था। बैठक के दौरान अभी से चिकित्सा लाभ हेतु पंजीयन एवं दिव्यांगों का चिन्हांकन के निर्देश दिए गए।

आज उक्त बैठक में केंद्र के पदाधिकारी मनोहर लाल साहू, जनजाति कल्याण केंद्र के अध्यक्ष डॉ. अनिल कांत बाजपेई, डॉ. हरिशंकर मरकाम, सचिव राघवेंद्र शर्मा, प्रकल्प प्रमुख कृष्णकांत बिलैया, प्रकल्प सदस्य ज्ञानवती कुशराम, संदीप पटेल, झामसिंह, के साथ-साथ उपसंचालक सामाजिक न्याय श्याम सिंगौर, सिकल सेल नोडल अधिकारी डॉ. मनोज उरैती, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी.डी. पटेल, डॉ पी.के. झरिया, अश्वनी साहू जनशिक्षा सहित अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
.png)



