crossorigin="anonymous">
top of page

आरटीओ को चला रहा है दलाल भागीरथ माहौर

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 21 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

ग्वालियर अगर आपको कोई भी समस्या है गाड़ी के बारे में कब मिल लीजिए r t o के दलाल भागीरथ माहौर से इस व्यक्ति को जो मुंह पर मास्क लगाए बैठा है यही है भागीरथ माहौर r t o का कोई भी कार्य हो इसके बगैर कोई कार्य नहीं होता है यही है आरटीओ का सर्वे सर्वा जब हमने दलाल भागीरथ माहौर से चर्चा की तो उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि r t o एसपीएस चौहान के द्वारा मैं यहां कार्य कर रहा हूं जो भी बात करना है मेरे बारे में तो एसपीएस चौहान से पता कर लीजिए कि कौन है भागीरथ माहौर आखिर ऐसा क्या कारण है की r t o एसपीएस चौहान दलाल भागीरथ के बगैर पत्ता भी नहीं हिलाते यही दलाल मोटी रकम लेकर शायद r t o तक पहुंचाता है जब r t o प्रांगण में हमने दलाल की गाड़ी का कवरेज किया तो भागीरथ बौखला गया और वहां से भाग गया यह बात शासन को सोचना चाहिए कि जब भागीरथ r t o में किसी भी पद पर नहीं है तो फिर लग्जरी गाड़ी लेकर विभाग के अंदर क्या कर रहा है क्या आरटीओ विभाग की मिलीभगत है या फिर दलाल भागीरथ माहौर से r t o साहब डरते हैं

यही नहीं आरटीओ के अधिकारी बाहर के प्राइवेट लोगों से काम करा रहे हैं जबकि प्राइवेट लोगों से काम कराना अलाउड नहीं है जब इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारी एसपी अरविंद सक्सेना जी से की तो उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हम जांच कराएंगे सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page