crossorigin="anonymous">
top of page

इंदौर में स्टेट लेवल कराटे टूर्नामेंट में ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन


ree

जबलपुर। जबलपुर कराते मास्टर साबिर अंसारी के विज्ञप्ति अनुसार विगत दिवस इंदौर में सटेट लेविल स्पोर्ट्स कराते टूर्नामेंट का आयोजन 29, 30 नवंबर 2024 को इंदौर पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें (ई डब्ल्यु एस स्कूल कराते डोजो) के खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कराते का अच्छा मुज़ाहिरा किया एवं मेडल हासिल किए और उसी करते टूर्नामेंट में मास्टर साबिर अंसारी ने रैफरि एवं जज कि भूमिका को निभाया

खिलाड़ियों कि सूचि

रूहान अशर उम्र.08 वर्ष वजन. 26 कि.ग्रा.

(कुमीते - इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल )


कु. इरम खान उम्र.12 वर्ष वजन. 27 कि.ग्रा.

(काता - इवेंट में सिल्वर मैडल)

ज़ीदान माही उम्र 12 साल वजन. 35 कि.ग्रा

(कुमीते - इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल)

शेख अरमान उम्र 13 साल वज़न. 40 कि.ग्रा

(कुमीते इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल, एवं काता इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल)

मीर हमज़ा उम्र 15 साल वजन. 27 कि.ग्रा

(कुमीते इवेंट में गोल्ड मैडल, एवं काता इवेंट में सिल्वर मैडल)

कु. काशिफा अंसारी उम्र 15 साल वज़न 35 कि.ग्रा

(काता इवेंट में गोल्ड मैडल )


उसैद अख्तर उम्र.18 वर्ष वजन. 65 किग्रा.

(कुमीते इवेंट में सिल्वर मैडल)


अनस मंसूरी उम्र 18 साल वजन. 50 कि.ग्रा

(कुमीते इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल)

ज़ियाउल हसन उम्र.26 वर्ष वजन. 60 कि.ग्रा

(कुमीते इवेंट में गोल्ड मैडल)


कोच एवं रैफरि मास्टर साबिर अंसारी


डा. श्री मोहसिन अंसारी (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डा ज़ाकिर हुसैन वार्ड की पार्षदा श्रीमती मुक़ीमा याक़ूब अंसारी ने खिलाड़ियों की सफलता पर उनकी सराहना की और मुबारकबाद दी।

(ई डब्ल्यु एस स्कूल) सचिव श्री मक़बूल अंसारी एवं भारत फिज़कल एवं स्पोटर्स के सभी सदस्यों ने  कराते खलाड़ियों के बढ़ते क़दम और उनके अच्छे प्रदर्शन पर सभी को बधाई दी।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page