crossorigin="anonymous">
top of page

एम आर संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित।


ree

मध्यप्रदेश। भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध मध्यप्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स संघ (एमपीएमआरएस) की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। कार्यक्रम में संघ के प्रदेश महामंत्री कमलेश पटेल की उपस्थिति रही। बैठक का आयोजन बीएमएस प्रदेश कार्यालय ठेंगड़ी भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के चित्र पर पुष्पार्पण करके की गई। इसमें बैठक में भोपाल जिले में कार्यरत फार्मा कंपनी के सैकड़ों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने भाग लिया। बैठक में वर्तमान फार्मा कंपनी की श्रमिक विरोधी नीतियों जैसे फॉर्म ए में नियुक्ति पत्र न देना,सेल्स टारगेट न करने पर दूरस्थ राज्यों पर ट्रांसफर करना,मोबाइल ट्रैकिंग करना जैसे विभिन्न गंभीर विषयों पर चर्चा की गई। राज्य सरकार के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष इन मुद्दों को शीघ्र उठाने की बात प्रदेश महामंत्री द्वारा कही गयी।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल साहू ,जिला मंत्री विनोद मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा,सचिव विवेक यादव सह सचिव राहुल मालवीय एवंमीडिया प्रभारी के पद पर आकाश मालवीय को नियुक्त किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों की घोषणा के पश्चतात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारतमाता के जयकारे लगाए और बैठक का समापन किया गया।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page