एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता - हितानंद जी
- devanshbharatnews

- 20 नव॰
- 3 मिनट पठन

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने एसआईआर को लेकर नगर निगम के पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को किया सम्बोधित
जबलपुर। एसआईआर अभियान में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सहभागी बनें और मतदाताओं का सहयोग करें इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन समय निकालकर अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर जाएं, यह बात भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोजित जबलपुर नगर निगम के पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में संबोधित करते हुए कही।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, विधायक श्री अशोक रोहाणी, महापौर श्री जगतबहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, महामंत्री श्री पंकज दुबे, श्री रजनीश यादव भी उपस्थित थे।

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा एसआईआर अभियान वर्तमान की मतदाता सूची को पारदर्शी तथा और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है इसके लिए पार्टी की ओर से तय कार्यकर्त्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाता, परिवार में विवाह के पश्चात नये सदस्ययों के नाम जुड़वाना है, साथ ही जो मतदाता जीवन यापन के कार्य से रह रहे है किन्तु यहाँ के स्थाई निवासी है तो उनके नाम की चिंता करना है साथ ही यह भी देखना है हमारे क्षेत्र में किस घर में सदस्य की मृत्यु हुई है और कौन सा मतदाता बाहरी है इसकी जानकारी लेकर बीएलओ को बताना है और उनके नाम हटवाने के कार्य को भी करना है इसके अलावा कार्यकर्त्ता की जानकारी में ऐसे प्रकरण आते हैं कि किसी एक व्यक्ति का नाम अनेक जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, तो इस बात को निर्वाचन आयोग की जानकारी में लाएं और यह सुनिश्चित कराएं कि उस मतदाता का नाम एक ही स्थान पर रहें।
हितानंद जी ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया का कार्य लम्बे समय में होता है इस हेतु हमारे कार्यकर्त्ताओ को संकल्प के साथ इस कार्य में सहयोग करना होगा क्योंकि हमारे संगठन में समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जो हर कार्य को पुरे प्रण प्राण से पूरा करता है और संगठन की भी यह मंशा है कि हमारा कार्यकर्त्ता बीएलओ से सतत सम्पर्क करते हुये एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें।
उन्होंने कहा पार्टी के सभी कार्यकर्ता एसआईआर की अंतिम तिथि 4 दिसंबर के पूर्व अपने अपने बूथ के कार्य को पूर्ण कर लें और यह जानकारी भी लोगो को दें कि इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर घोषित की है इसीलिए यह तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि एक भी वास्तविक मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विपक्षी दलों द्वारा अगर एसआईआर को लेकर जनता में किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का प्रयास किया जाए तो उसका तथ्यों के साथ जवाब दें।
बैठक को जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अभय सिंह ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, शंकर श्रीवास्तव, नंदकुमार यादव, जय सचदेवा, रमेश रैकवार, सुशील चौबे, राजेश बड़गैया, लोचन साहू, योगेंद्र सिंह राजपूत, सचिन जैन सहारा, अजय पटेल पिंटू, मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, राहुल रजक, सपन यादव, पुष्पराज पांडे, दिलीप पटेल, संतोष यादव, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, नरेश पटेल, प्रशांत दुबे, गुड्डा केवट, राम सोनकर, रजनी कैलाश साहू, अंशुल लालू यादव, रेनू कोरी, संतोषी ठाकुर, अतुल जैन, राहुल साहू, जीतू कटारे, सुनील पूरी गोस्वामी, बाबा श्रीवास्तव, अविनाश चमकेल, विमल राय, लवलीन आंनद, माधुरी सोनकर, मालती चौधरी, मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, प्रतिभा भापकर, अर्चना सिसोधिया, मधुबाला राजपूत, वर्षा सेन उपस्थित थे।
.png)







टिप्पणियां