crossorigin="anonymous">
top of page

कांग्रेस जनों ने किया मुखर्जी चौक मानेगांव लाला लाजपत राय वार्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों के साथ किया धरना प्रदर्शन


ree

जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुधीर सोनू दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा मानेगांव तालाब की एक तरफ के किनारे की मेंड़ गंभीर स्थिति में किनारे का हिस्सा लगभग 60% धराशाही हुआ घाट की सीडीओ के किनारे टिका हुआ है तालाब और तालाब पर 33000 के बी का खंबा जो खमरिया फैक्ट्री को सप्लाई करता है उसकी हालत भी जर्जर खंबे के नीचे और स्टेट के वायर की मिट्टी भी नाले के भाव से कट चुकी है छठ पूजा के दौरान सुधीर सोनू दुबे द्वारा नगर निगम कमिश्नर को शिकायत करने पर विधायक अशोक रोहानी जी द्वारा स्वयं निरीक्षण कर छठ पूजा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई थी गिट्टियों को बोरी में भरकर तालाब की मेंड़ के किनारे रखा गया था और कहा गया था की छठ पूजा के उपरांत व्यवस्थित रूप से पक्का निर्माण कराया जाएगा लेकिन 8 महीने बावजूद उसे कार्य को नहीं कराया गया जिसके कारण आज तालाब की स्थिति गंभीर बनी हुई है बड़े नाले के पानी बहने से तालाब की मिट्टी कटी जिससे तालाब के ऊपर का पक्का निर्माण टूट कर गिर गया अब सीडीओ के सहारे बची तालाब के किनारे की मिट्टी अगर समय रहते इस कार्य को नहीं कराया गया तो पास में लगी कॉलोनी विकास नगर, नानक नगर, साइन धाम कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी भरकर भारी नुकसान हो सकता है और बिजली के खंबे के क्षतिग्रस्त होने के कारण खंभा गिर सकता है और आसपास के क्षेत्र में करंट फैलने से घटना दुर्घटना हो सकती है और 2 माह पूर्व बनी 30 लाख रुपए की लागत से डामल रोड जोकि शासकीय स्कूल मुखर्जी चौक से चंपानगर और केसरी नगर से दीवान बाड़ा लेकिन 15 दिन की बारिश में रोड का डामल गायब अब सिर्फ रोड में बची गिट्टीया जगह-जगह रोड में एक-एक फीट के गद्दे जिसमें कांग्रेस द्वारा लगाया गया बेशर्म का पौधा इस प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रांझी खमरिया जगतमणि चतुर्वेदी ने आरोप लगाया की महापौर ने इस रोड में जिस ठेकेदार से इस रोड का निर्माण कराया है उस पर सख्त करवाई करनी चाहिए रामदास यादव ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए नेम सिंह ने विधायक अशोक रोहानी पर आरोप लगाते हुए ठेकेदार की मिली भगत में सड़क का निर्माण कार्य कराया गया किया अब इस भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहिए इस प्रदर्शन में उपस्थित थे जैनब सैयद, मोनिका सिंह, अंजू सुरी, अनुपमा विश्वकर्मा , रामदास यादव, अशोक बर्मन, नेम सिंह, चंदू जैन, के के मिश्रा, सुभाष पटेल, राजेंद्र बाल्मिक, हरेंद्र सिंह, ईश्वरी पटेल, रवि राय, मनजीत आहूजा, ईश्वरी पटेल, दीपक बारस्कर,मनीष बेन, नीरज दुबे, विनोद राठौर, राकेश चक्रवर्ती, राजकुमार सोनी, राजेश श्रीवास, जगदीश दहिया, राज चौधरी, महेश मिश्रा, संजीव पटेल, सुनील कुशवाहा, अखिल तिवारी, एस सी धार, ए के सरकार, विनोद सिंह, चंचल बनर्जी, चैन सिंह, राकेश रास्ते, धीरज शुक्ला, कप्तान सिंह, सुरेश यादव, वेद खरें, नरेंद्र कुमार दीक्षित

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page